एक समय था जब सबा इब्राहिम को सिर्फ शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद के तौर पर जाना जाता था.
लग्जरी लाइफ जी रहे खालिद
पर कुछ साल पहले सबा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और आज वो एक सक्सेसफुल Vlogger के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
सबा प्रोफशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल 6 नवंबर को उन्होंने यूपी, मौदहा के रहने वाले खालिद नियाज उर्फ सनी से निकाह किया था.
दोनों कई साल से एक-दूसरे को जानते थे. सनी दुबई में जॉब करते थे और सबा मुंबई में अपना Vlog बनाती थी.
दो देशों की दूरियां के बीच भी इनका प्यार कम नहीं कर सकीं और इनका इश्क हर दिन परवान चढ़ता गया. पर फैमिली के डर की वजह से ये अपने रिश्ते में आगे नहीं बढ़ पा रहे थे.
एक ओर जहां सनी यूपी की एक मीडिल क्लास फैमिली से आते थे. वहीं सबा टेलीविजन इंडस्ट्री के बड़े परिवार से ताल्लुक रखती थीं.
पर सबा ने हिम्मत करके घर पर अपनी लव लाइफ का जिक्र किया. शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई पर फिर धीरे-धीरे सब राजी हो गए. सनी दुबई से नौकरी छोड़कर इंडिया आए और सबा से निकाह करके सेटल हो गए.
शादी के बाद जब ने अपने पति के वीडियो बनाना शुरू किया, तो लोगों ने सनी को गुटखा खाने के लिए ट्रोल किया. सनी इतना गुटखा खाते थे कि उनका नाम गुटखा किंग रख दिया गया था.
पर सबा के प्यार में सनी ने वो छोड़ दिया. धीरे-धीरे सनी लोगों की नजरों में आने लगे और अब सबा के साथ-साथ वो भी सेलिब्रिटी लाइफ जी रहे हैं.