ईद से पहले सबा ने दिखाई नये घर की झलक, बदला ससुराल का लुक, पर खराब हुई हालत

7 Apr 2024

Credit: Credit Name

पॉपुलर यूट्यूबर सबा इब्राहिम ईद सेलिब्रेशन के लिए अपने ससुराल मौदहा पहुंच गई हैं.

सबा ने दिखाई नये घर की झलक

ससुराल पहुंचकर सबा ने वहां भी घर का हुलिया ठीक करने का जिम्मा उठा लिया. मुंबई में रहकर उन्होंने सास-ससुर के रूम को नया लुक दिया.

सबा का किचन भी पूरी तरह सेट हो चुका है. बस उसकी क्लीनिंग बाकी है. उन्होंने घर के पुराने पर्दे बदलकर वहां नये पर्दे लगा दिये हैं. 

ईद से पहले उन्होंने घर को लाइट्स से डेकोर करना शुरू कर दिया. मतलब सबा ने आते ही पूरे घर को एक नये एंगल से सजा डाला.

इसके बाद उन्होंने अपने नये घर की झलक भी दिखाई, जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. सबा ने अंदर से अपने बड़े से घर का नजारा दिखाया.

कंस्ट्रक्शन शुरू होने के बाद अब तक घर में दो बड़े-बड़े कमरे बनकर तैयार हो चुके हैं. अपनी कमाई से बनाये हुए घर को देखकर सबा काफी खुश दिखीं, जो कि लाजमी भी है. 

पर हां इन सब कामों के बीच सबा इतनी थक गईं कि उनकी हालत खराब हो गई. उन्होंने कहा कि जब से मौदहा आए हैं, आराम नहीं मिला. ऐसे में बहुत थकान है.

सबा ने कहा कभी-कभी इतना काम हो जाता है कि बॉडी साथ नहीं देती है. फिर भी वो अपने चाहने वालों के लिए किसी तरह व्लॉग शूट करती हैं. क्योंकि फैंस  उनकी फैमिली हैं.