21 Mar 2024
Credit: Instagram
'ससुराल सिमर का' सीरियल फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं.
टेलीविजन सीरियल्स के अलावा शोएब-दीपिका यूट्यूब की दुनिया में भी फेमस हो चुके हैं. दोनों Vlogger के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं. इब्राहिम फैमिली में Vlog की शुरुआत उनकी बहन सबा इब्राहिम ने की थी.
रमजान के महीने में भी वो फैंस के लिए Vlog शेयर करके उन्हें लाइफ की हर अपडेट दे रही हैं.
लेटेस्ट Vlog में उन्होंने बढ़े वजन को लेकर बात की. ये भी बताया कि वो उतना ज्यादा खाती नहीं हैं, जितना उनका वजन बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा- जिन लोगों को मेरे बारे में नहीं पता है. उन्हें लगता है कि मैं दिन भर खाती रहती हूं. पर असल में मैं इतना नहीं खाती हूं.
सबा ने बताया- मेरी हार्मेंन्स की दवा चली रही है, जिसमें आपको बोल्टिंग होती है. भूख लगती है. तीन महीने से ट्रीटमेंट चल रहा है.
'आगे भी ट्रीटमेंट होगा. मैं कोई मॉडल या एक्टर नहीं हूं, जो फिट रहना ही है. मेरा काम आपको हंसाना है. मैं खुश रहती हूं और लोगों को खुश रखना जानती हूं.'
वहीं सबा के पति सनी ने कहा कि 'तुम मोटी नहीं हो. लुक्स को लेकर वही लोग कमेंट करेंगे, जो खाली होंगे. लोग क्या कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.'