दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम इन दिनों अपने ससुराल मौदहा में हैं.
6 नंवबर को उनकी शादी को एक साल हो जाएगा. सबा और उनके पति सनी फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी अपने गांव में ही सेलिब्रेट करेंगे.
असल में सबा ने यूट्यूब पर नया Vlog शेयर किया है, जिसमें वो पति संग गांव की सैर करती दिख रही हैं.
वो अर्जेंट किसी काम से लखनऊ भी गईं, जहां उन्होंने शहर की फेमस कुल्फी का लुत्फ उठाया.
इसके बाद सबा के हसबैंड सनी एनीवर्सरी के बारे में बात करते हुए दोस्तों से कहते हैं कि शॉपिंग कर लो. 6 तारीख को पार्टी होनी है.
मस्ती-मजाक में दोस्तों ने उनसे कहा कि इस बार कपड़े आप दिलाओगे. इससे पहले भी Vlog में सबा और सनी अपनी फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी को लेकर एक्साइटेड दिखे.
भागदौड़ के बीच ससुराल में सबा के कुछ फैंस भी उनसे मिलने आए, जिनके साथ वो क्वालिटी टाइम बिताती दिखीं.