पत्नी से हुई लड़ाई के बाद गुस्से में सबा के पति, बोले- अब बिजनेस नहीं करूंगा

23 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम अपने Vlog को लेकर अकसर फैंस के बीच छाई रहती हैं. 

सनी-सबा में हुआ झगड़ा?

Vlog के जरिए वो फैंस के साथ अपनी हर छोटी से छोटी खुशी और दुख शेयर करती हैं, उन्हें लोगों का काफी सपोर्ट भी मिलता है.

अब उन्होंने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति से हुई अनबन का जिक्र करती नजर आ रही हैं. 

सबा डेली रूटीन से वीडियो की शुरुआत करती हैं. इतने में उनके पति सनी आते हैं और कहते हैं कि मेरा हौसला जाग गया है. अब सबा की एडिटिंग की जिम्मेदारी मैं संभालूंगा. 

उन्होंने आगे कहा- एक महीने बाद मैं आपको एडटिंग करते दिखूंगा. इसके बाद सबा कहती हैं कि फिर आप बिजनेस कैसे करेंगे. जवाब में सनी ने कहा कि अब वो तुम करोगी. 

पति की प्यारी-प्यारी बातें सुनने के बाद सबा कहती हैं- कभी-कभी जब मैं थक जाती हूं, तो कहती हूं कि आप थोड़ी एडिटिंग सीख लो. मदद मिल जाएगी मुझे. इसलिए आज ये कह रहे हैं कि एडटिंग करूंगा. 

पर हम भी ऐसे ही गुस्से में कह देते हैं. हमें पता है कि जब इतने टाइम से नहीं किया है, तो ये सब चीज करना आसान नहीं है. 

सबा और सनी की प्यारी सी नोकझोक ने इनके चाहने वालों का मन खुश कर दिया है.