नन्हें राजकुमार के जन्म के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लाइफ खुशियों से भर गई है. दादी, बाबा, बुआ और फूफा हर कोई बेबी बॉय पर प्यार लुटा रहा है.
सबा ने हेटर्स को दिया जवाब
बुआ बनने के बाद सबा इब्राहिम ने एक नया Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस संग नन्हें मेहमान के आने की खुशी जाहिर की है.
सबा बताती हैं- फाइनली वो दिन आ गया जब भाई ने खुद कहा कि वो कुछ दिन तक बेबी के साथ हमारे घर पर रहेंगे.
वो कहती हैं- भाई-भाभी के घर पर अभी पेंट का काम हुआ है, जिसकी वजह से आंखों से आंसू आ रहे हैं. ये चीज बेबी के लिए अच्छी नहीं है.
'इसलिए जब तक घर पूरी तरह से बन नहीं जाता. भाई और भाभी बेबी के साथ हमारे फ्लोर पर रहेंगे और मुझे इस बात की दिल से खुशी है.'
'हम तो हमेशा से यही कहते हैं कि आप लोग कभी आओ, मेरे घर रहो. हम जब नहीं होते हैं, तो घर की चाबी भी देकर जाते हैं. पर कुछ लोग हैं, जो कहते हैं कि मैं अपने घर में किसी रोकना नहीं चाहती.'
'पर ऐसा नहीं है. हमारे घर में लोगों के बीच अपना या पराया नहीं होता है. घर की हर छोटी-बड़ी चीज पर सभी का बराबर हक होता है.'
सबा कहती हैं कि उन्हें इस बात के लिए काफी ट्रोल किया गया. 'बुरा भी लगता है. मैंने जवाब देने का सोचा भी पर अम्मी ने कहा कि रहने दो वक्त आने पर सब खुद पता चल जाएगा.'
सबा इब्राहिम एक यूट्यूबर हैं. वो 'अजूनी' एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद हैं.