देखते ही देखते सबा इब्राहिम इंडिया की चंद पॉपुलर यूट्यूबर में शुमार हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को Q & A सेशन के दौरान सवाल-जवाब करने का मौका दिया.
एक फैन ने उनसे पूछा कि जब आपके ससुराल में सिर्फ अम्मी-अब्बू हैं, तो आपने अपना किचन अलग क्यों बनाया?
इसके जवाब में सबा और उनके पति सनी ने कहा- भाई हमने किचन सेपरेट नहीं किया है. नीचे हमारा किचन छोटा है.
सबा को शूट करना होता है, तो वहां खड़े होकर शूटिंग नहीं हो पाती है. तो हमारे पास ऊपर जगह थी इसलिए हमने वहां सेटअप किया हुआ है.
आगे सबा कहती हैं कि हमारे पास ऊपर स्पेस था, तो हमने सोचा क्यों ना इस जगह का इस्तेमाल किया जाए.
वो सिर्फ मेरा किचन नहीं है. अम्मा लोगों का भी है. हमारा सब एक ही है. कुछ अलग नहीं है.
इस वीडियो में सबा-सनी ने अपने हेटर्स पर बात करते हुए कहा कि जिन लोगों को दूसरों में कमी निकालनी होती है, वो कुछ भी कमी ढूंढ लेते हैं. बाकी परफेक्ट कोई नहीं होचा.