कंसीव करने में आई दिक्कत, हकीम से इलाज कराएंगी सबा, क्यों फूट-फूटकर रोईं?

16 May 2024

Credit: Saba Ibrahim Vlog

यूट्यूबर और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इन दिनों अपने ससुराल मौदहा में हैं. उनसे सास-ससुर हज के लिए जाने वाले हैं.

क्यों रो पड़ीं सबा?

इसलिए सबा अपने शौहर संग सुसराल लौटी हैं. ताकि ससुरालवालों को विदा कर सकें, पैकिंग में उनकी मदद कर पाए.

लेटेस्ट व्लॉग में सबा को रोते हुए देखा गया. ससुराल में वो पहली बार रोईं. दरअसल, उनसे खाने की प्लेट गिर गई थी.

सारा खाना गिरा और प्लेट भी टूटी. ये देख सबा को लगा उनकी सास डाटेंगी. ससुरालवाले उनके बारे में सोचेंगे कि कुछ आता नहीं है.

ये सब सोचकर सबा रोने लगीं. पत्नी को इस हाल में उनके पति सनी ने संभाला. उन्होंने समझाया कि खाना गिरना आम बात है इसके लिए रोना क्यों है.

सास ने भी सबा को प्यार से रखा, डांटा नहीं. उन्होंने गिरा हुआ खाना उठाया, बहू को पैंपर किया, गले लगाकर गाल पर किस किया. तब जाकर सबा नॉर्मल हुईं.

व्लॉग में सबा ने फैंस को बताया वो डर गई थीं क्योंकि उनसे गलती हुई थी. लेकिन उन्हें खुशी है ससुरालवालों ने डांटा नहीं, प्यार किया. बहू नहीं बेटी समझा.

लेटेस्ट व्लॉग में सबा अपने पति संग हकीम के पास गईं. वो मां बनना चाहती हैं. उनकी पिछली प्रेग्नेंसी खराब हो गई थी.

तबसे कपल दोबारा प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रहा है. लेकिन सबा को प्रेग्नेंट होने में दिक्कतें आ रही हैं. इसलिए कपल हकीम के पास गया.

सनी ने कहा- हमारे मौदहा के पास एक हकीम है. जिनको बच्चे होने में दिक्कत है वहां उनका इलाज होता है. हम भी वहां ट्राई करने जा रहे हैं.

हमारे बहुत से दोस्तों ने वहां ट्राई किया है. उन्हें फायदा मिला है. इसलिए हम भी वहां जा रहे हैं. देखते हैं क्या होता है.