2 बेटों, गर्लफ्रेंड संग ऋतिक ने मनाया पिता का बर्थडे, फैन्स बोले- वाह क्या फैमिली है

8 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. इस बीच सबा का बॉन्ड बॉयफ्रेंड के परिवार से भी अच्छा हो रहा है.

ऋतिक के परिवार संग सबा

6 सितंबर को ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में सबा आजाद भी पहुंची थीं. सबा को पूरे रोशन परिवार संग खुशहाल समय बिताते देखा गया.

राकेश ने खुद अपनी बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की है. इसमें उनके वाइफ पिंकी रोशन, बेटी सुनैना, पोते रेहान और रिदान, भाई राजेश रोशन और सबा आजाद नजर आ रही हैं.

सभी के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है. साफ है कि राकेश रोशन का बर्थडे सेलिब्रेशन खुशियों और मस्तीभरा रहा है. लेकिन इस फोटो में ऋतिक रोशन नजर आ रहे.

फैंस को सबा आजाद का बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के परिवार संग समय बिताना काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की है. साथ ही राकेश रोशन को जन्मदिन की बधाई भी दी.

इससे पहले ऋतिक रोशन और सबा आजाद को एक्टर के बेटों संग समय बिताते देखा गया था. रेहान और रिदान संग कपल मूवी देखने गया था.

49 साल के ऋतिक रोशन खुद से 12 साल छोटी सबा आजाद को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते और डेट्स पर जाते देखा जाता है.  

 ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी. साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. उनके दो बेटे हैं. तलाक के काफी समय बाद अब एक्टर सबा संग रिश्ते में हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. इसे 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है.