'अपना इलाज कराओ', ऋतिक की गर्लफ्रेंड से बोला ट्रोल, मिला करारा जवाब

13 अक्टूबर  2023

फोटो: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों सुर्खियों में हैं. लैक्मे फैशन वीक 2023 के दौरान सबा ने रैम्प पर परफॉर्म किया था. इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गया.

सबा ने दिया करारा जवाब

रैम्प पर सबा आजाद ने गाना परफॉर्म किया था. इस दौरान उन्हें डांस भी किया. सबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आईं.

एक ट्रोल ने सबा को मैसेज किया और कहा, 'आपको थेरेपी (दिमागी इलाज) की जरूरत है.' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने ट्रोल की क्लास ही लगा दी.

इस बात के जवाब में सबा आजाद ने लिखा, 'जी हां, सर/मैडम. मैं सहमत हूं और मैं रेगुलर थेरेपी लेती भी हूं, जैसे ही इस नफरत से भरी दुनिया में सबको करना चाहिए. आप भी ट्राई करें.'

उन्होंने आगे लिखा, 'इससे आपको अपने टैंक भरने का मौका मिलता है और दूसरों के शांतिपूर्ण तरह से रहने पर फालतू में दिक्कत भी नहीं होती.'

हाल ही में सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर नफरत मिलने को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे इसका असर उनपर होता था. लेकिन अब उन्होंने इससे डील करना सीख लिया है.

उन्होंने कहा था, 'मुझे बहुत समय लगा ऐसा इंसान बनने में जो काम के अलावा हर बात को शोर समझता है. क्योंकि दुनिया में बहुत नफरत है. मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, चीजों का असर मुझपर होता है.'

सबा आजाद पिछले काफी वक्त से ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में काफी खुश हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं.