फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
स्टार प्लस के हिट शो 'साथ निभाना साथिया' में राशि बेन का किरदार रूचा हसब्निस ने निभाया था.
कहां गायब हैं रूचा?
शो साल 2017 में ऑफएयर हो गया था, पर इस शो को रूचा ने साल 2014 में ही क्विट कर दिया था.
साल 2015 में एक्ट्रेस ने राहुल जगदले से शादी कर ली थी. इसी के साथ अपना एक्टिंग करियर भी खत्म कर दिया था.
रूचा, विदेश जाकर सेटल हो गई थीं. साल 2019 में इन्होंने बेटी को जन्म दिया था.
बीते साल नवंबर में रूचा ने बेटे को जन्म दिया. वह अब 7 महीने का हो चुका है.
आजकल रूचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. बेटे संग खेलते हुए कई वीडियोज पोस्ट करती हैं.
शादी के बाद रूचा की लाइफ काफी बदल गई है. वह फुलटाइम मदर हैं और गृहणी बन चुकी हैं.
हालांकि, पति संग यह वेकेशन पर भी जाती रहती हैं, जिसके अपडेट्स रूचा इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं.
फैन्स आज भी रूचा के स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि वह कब वापसी करती हैं.