'कोकिलाबेन' ने कभी नहीं मांगा काम, घमंड या पैक्ड शिड्यूल, क्यों फिल्मों से रखी दूरी?

3 May 2024

क्रेडिट- रूपल पटेल

'साथ निभाना साथिया' में कोकिलाबेन का किरदार निभाने वालीं रूपल पटेल फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग एक्ट्रेस ने कई चीजों पर बात की. 

रूपल ने नहीं कीं फिल्में

रूपल पटेल ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री की वो इतनी बड़ी अदाकारा रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में क्यों नहीं सोचा.

रूपल ने कहा- मुझे कभी किसी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर ने अप्रोच नहीं किया. न मैंने उनको किया, क्योंकि मेरे पास बहुत काम था. 

"मुझे कभी काम मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ी. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से मैंने एक्टिंग सीखी है. टीवी की दुनिया में काम करके मैंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है."

"मुझे किसी फिल्म डायरेक्टर ने अप्रोच नहीं किया, न मैंने उनको किया. ऐसे में मैं कभी आपको फिल्मों में नजर नहीं आई. मेरी कभी दिलचस्पी भी नहीं रही फिल्मों में."

"टीवी ने मुझे सबकुछ दिया है. नाम से लेकर पैसा तक. और फिर जब बात आई बेटे को देखने की तो मैंने अपना वक्त लेकर उसपर भी ध्यान दिया."

"डेली सोप करने में ही मुझे हमेशा दिलचस्पी रही. कभी मैंने फिल्म करने के बारे में नहीं सोचा. न ही मन में आया कि मैं किसी को अप्रोच करूं."