12 March 2023 PC: Instagram

'8 साल का रिश्ता...फिर दिया धोखा', Ex गर्लफ्रेंड ने एक्टर पर लगाए आरोप, बोली- मैं प्यार में पागल थी

एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए ये आरोप


टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. नाजिम लंबे समय से क्रिएटिव डायरेक्टर फराह कादर को डेट कर रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोहम्मद नाजिम इससे पहले टैरो कार्ड रीडर शाइना सेठ संग रिश्ते में थे. कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि नाजिम ने अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया है. 

वायरल रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए अब मोहम्मद नाजिम की एक्स गर्लफ्रेंड शाइना सेठ ने उनपर निशाना साधा है. 

शाइना ने कहा कि उन्हें नाजिम के मूव ऑन करने से फर्क नहीं पड़ता. वो इस बात से दुखी हैं कि उनका नाम एक्टर के साथ अभी भी जोड़ा जा रहा है. 

ईटाइम्स संग इंटरव्यू में शाइना ने कहा- रिश्ता मैंने खत्म किया था, नाजिम ने नहीं. रिलेशनशिप के दौरान कई लड़कियां उसकी बेवफाई का सबूत लेकर मेरे पास आई थीं. 


'लेकिन मैंने हमेशा उसे माफ किया, क्योंकि उसने सुधरने की कसम खाई थी. मैं उसके प्यार में पागल थी. उम्मीद थी कि वो बदल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. '

'जब चीजें मुझे मेंटली अफेक्ट करने लगीं, तो मैंने रिश्ता खत्म कर दिया. मैंने उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया था.'

'8 साल के रिलेशनशिप में सिर्फ पहले साल ही चीजें ठीक थीं, उसके बाद सिर्फ नाम का रिश्ता 'रह गया था. '

एक्स गर्लफ्रेंड शाइना के आरोपों पर मोहम्मद नाजिम ने चुप्पी साधी हुई हैं. देखते हैं वो कैसे रिएक्ट करते हैं.