टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' फेम आकांक्षा जुनेजा के साथ धोखा हो गया है.
एक्ट्रेस खाना ऑर्डर कर रही थीं कि हर 5 मिनट में बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपये निकलने शुरू हो गए.
एक के बाद एक जब आकांक्षा के पास मैसेजेज आए तो उन्होंने तुरंत अपना अकाउंट बंद कराया और एटीएम कार्ड ब्लॉक भी करवाया.
इस वाकया पर बात करते हुए आकांक्षा ने कहा- कई लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा है. और फ्रॉड करने वाले लोग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं.
"मैं खाना ऑर्डर कर रही थी, तभी मेरे पास एक कंपनी की कॉल आई, जिसने मुझे कहा कि मैं भेजे गए लिंक पर क्लिक करूं, तब मेरा ऑर्डर कन्फर्म होगा."
"मैंने जब पूछा कि ऐसा क्यों तो उन्होंने कहा यह नया तरीका है जो फॉलो करना होगा. जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया, मेरे अकाउंट से हर 5 मिनट में 10 हजार रुपये निकलने लगे."
"मेरे पास जब मैसेज आने लगे तो मुझे समझ नहीं आया. फिर अचानक से लिंक का ध्यान आया. मैंने अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक कराया पर तब तक मेरे खाते से 30 हजार रुपये निकल चुके थे."
"मेरे लिए यह झटका था, क्योंकि मेहनत की कमाई के पैसे जब बेवजह चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है."
"मैं लोगों से यही कहूंगी कि किसी भी दिए लिंक पर क्लिक न करें और इन फ्रॉडस्टर्स से बचकर रहें. ये लोग बहुत आसानी से लोगों का बेवकूफ बनाते हैं."