2 बच्चों की मां है 33 साल की ये एक्ट्रेस, TV पर ली 'गोपी बहू' से टक्कर, फिर छोड़ी इंडस्ट्री

11 Aug 202

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कई बार एक्टर-एक्ट्रेस एक शो से रातोरात फेमस हो जाते हैं. पर फिर कुछ समय बाद वो इंडस्ट्री से गायब नजर आते हैं. ऐसे ही सितारों में लवलीन कौर सासन का नाम भी शुमार है.

कितनी बदल गईं 'परिधि'

लवलीन टीवी के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में परिधि का रोल निभाकर दर्शकों की नजरों में आ गई थीं. 

शो में वो वैम्प के किरदार में थी, जो हमेशा 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी से टक्कर लेती दिखाई देती थीं. 

‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर पॉपुलर होने वाली लवलीन ने 2019 में इंडस्ट्री छोड़ छोड़कर फैंस को हैरान कर दिया था.

असल में इसी साल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति संग शादी रचाई थी. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर साधारण लाइफ जीने का फैसला किया. 

33 साल की लवलीन कौर ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपनी लाइफ में बेहद खुश नजर आती हैं. वो सोशल मीडिया पर अकसर फैमिली संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. 

शादी के बाद वो दो बेटों की मां भी बन चुकी हैं, जिनके साथ उन्हें हमेशा ही फन करते देखा जाता है.

इंडस्ट्री छोड़ने के बाद एक्ट्रेस में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं आया है. वो भी आज भी पहले जैसी फिट और प्यारी नजर आती हैं. 

‘साथ निभाना साथिया’ के अलावा उन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘अनामिका’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में भी देखा जा चुका है.