'कृष्णदासी' शो से 6 दिन में निकाला गया बाहर, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- टूट गई थी

4 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस स्नेहा जैन कई पॉपुलर टीवी शोज में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. 'साथ निभाना साथिया 2' से स्नेहा को बड़ी पहचान मिली थी.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

लेकिन एक्ट्रेस बनने का सफर स्नेहा के लिए आसान नहीं था. स्नेहा को उनके पहले ही शो से 6 दिन में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. 

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्नेहा जैन ने बताया कि उन्होंने टीवी शो 'कृष्णदासी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

लेकिन उन्हें सिर्फ 6 दिन में बाहर निकाल दिया गया था. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया है. 

स्नेहा फिलहाल टीवी शो 'जनम जनम का साथ' में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बात की.

एक्ट्रेस ने कहा- मैंने काफी संघर्ष किया है. मैंने कॉलेज टाइम में भी काफी ऑडिशन दिए थे.  पिता के निधन के बाद हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. 

'लेकिन मैं एक्टर बनना चाहती थी. तब मेरी बहन ने मुझे एक्टिंग में लक आजमाने के लिए सिर्फ 6 महीने का समय दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर सफलता नहीं मिली तो मुझे कमाई का दूसरा जरिया तलाशना होगा. '

'आज मैं 'जनम जनम का साथ' में लीड रोल प्ले कर रही हूं. लेकिन मुझे मेरे पहले शो 'कृष्णदासी'  से सिर्फ 6 दिनों में बाहर कर दिया गया था.' 

'मेकर्स का कहना था कि मुझे एक्टिंग सीखने की जरूरत है. मैं उस वक्त टूट गई थी. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. अपने स्किल्स पर काम किया.'

'फिर मुझे 'साथ निभाना साथिया 2' मिल गया, जिससे खास पहचान मिली. आज मैं बहुत खुश हूं और मेहनत कर रही हूं. '