बहनें नहीं मां-बेटी हैं ये रश‍ियन हसीनाएं, एक ने जीता खूबसूरती का ताज, देखकर लगेगा झटका

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

रशियन मॉडल अलीना सैंको की खूबसूरत के चर्चे खूब होते हैं. 24 साल की अलीना अपनी मां के बेहद करीब हैं.

रशियन मॉडल और उनकी मां

अलीना सैंको की मां का नाम नतालिया है. मॉडल अपनी मां के लिए अक्सर अपनी तस्वीरों को शेयर करती हैं.

अलीना और नतालिया की जोड़ी भले ही मां बेटी की है, लेकिन देखने में दोनों बहनें लगती हैं. फैंस भी मॉडल की मां को पसंद करते हैं.

मां बेटी को साथ में हॉलिडे एन्जॉय करते, कुकिंग करते और पार्टी में मस्ती करते देखा जाता है. साथ ही अलीना मां को लेकर अपना प्यार भी जाहिर करती नजर आई हैं.

मिस यूनिवर्स 2020 की रेस में हिस्सा ले चुकीं अलीना सैंको ने मां के नाम एक वीडियो बनाकर उनपर प्यार भी लुटाया था.

अलीना के मुताबिक, आज वो जो कुछ भी हैं मां की वजह से हैं. मां ने उन्हें पालने और बड़े मुकाम तक पहुंचाने के लिए कि बलिदान दिए हैं.

अलीना सैंको की बात करें तो वो मिस रशिया 2019 की विजेता रह चुकी हैं. 24 साल की उम्र में उन्हें खूब फेम मिला है.

उन्होंने मिस वर्ल्ड 2019 में भी हिस्सा लिया था. साथ ही मिस यूनिवर्स 2020 में भी रूस का प्रतिनिधित्व वो कर चुकी हैं.

मिस रशिया 2019 बनने से पहले अलीना मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं. साथ ही वो ऑनलाइन कैटेलॉग मॉडल हुआ करती थीं.