मनाली में फंसा एक्टर, बाढ़ में डूबा होटल-टूटी सड़कें, बोला- खाने को नहीं, डरावने हालात

12  JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लगातार हो रही बारिश के चलते देशभर में इस समय हालात काफी खराब हो चुके हैं. कहीं सड़कों पर सैलाब आ चुका है, तो कहीं पुल तक टूट रहे हैं. लेकिन सबसे बुरा हाल पहाड़ों पर है.

मनाली में फंसा एक्टर

लोगों को लगातार पहाड़ों पर ना जाने की सलाह दी जा रही है. लेकिन आसमानी आफत के बीच एक मशहूर एक्टर रुसलान मुमताज मनाली में फंस गए हैं. खराब हालातों के चलते एक्टर के लिए वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

दरअसल, रुसलान मुमताज घूमने नहीं, बल्कि अपने वेब शो की शूटिंग के लिए मनाली गए हुए हैं. लेकिन अचानक तेज बारिशें और लैंडस्लाइड में एक्टर वहां फंस गए. रुसलान ने वीडियो शेयर करके वहां की खराब कंडीशन के बारे में जानकारी दी थी. 

ईटाइम्स से बातचीत में अब रुसलान ने कहा- शूट के लिए 4 जुलाई को मैं यहां आया था. हम एक रिजॉर्ट में रुके थे और वहीं शूटिंग भी कर रहे थे. फिर अचानक बारिश शुरू हो गई. हमने भी नहीं सोचा था, चीजें इतनी बिगड़ जाएंगी.

'लेकिन 9 जुलाई को जब नॉन-स्टॉप बारिश हुई, तो यहां हालात काफी खराब हो गए. एक्टर ने कहा- अचानक बाढ़ आ गई. हमारे रिजॉर्ट में भी पानी भर गया. '

'हमें रिजॉर्ट के सर्विस क्वार्टर में जाना पड़ा, जो सुरक्षित थे. लेकिन अगले ही दिन हमें एहसास हुआ कि ये जगह भी सेफ नहीं है. इसके बाद रिजॉर्ट का स्टाफ हमें ऊंची पहाड़ी पर बने एक गांव में ले आया.

रुसलान ऊपरवाले के शुक्रगुजार हैं कि वो अब तक सुरक्षित हैं, लेकिन उनका कहना है कि हालात काफी चिंताजनक हैं.  

एक्टर ने कहा- हम इस गांव के एक स्कूल में ठहरे हुए हैं, जो काफी ऊंचाई पर बना हुआ है. लेकिन जब हम यहां आए थे, तो खाने को भी ज्यादा कुछ नहीं था. हमें भूखा रहना पड़ रहा था.

'लेकिन रिजॉर्ट के मालिक ने हमें अकेला नहीं छोड़ा. वो हमारा पूरा ध्यान रख रहे हैं. मनाली की कंडीशन काफी डरावनी है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है.' 

'मैं आशा करता हूं कि बारिश रुक जाए. हमें वापस लौटने में भी वक्त लगेगा, क्योंकि लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें टूट चुकी हैं.'

रुसलान की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'मेरा पहला पहला प्यार' थी. उन्होंने कई टीवी शोज जैसे कहता है दिल जी ले जरा, ये है आशिकी में काम किया है.