बाढ़ में बची एक्टर की जान, मनाली से मुंबई रवाना, दिखाया तबाही का मंजर, Photo

13 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नॉर्थ इंडिया बाढ़ से बेहाल है. मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश में तबाही का मंजर है. रुसलान मुमताज भी मनाली में फंसे थे. अब वे वहां से सेफ्ली निकल चुके हैं.

मनाली से निकले रुसलान

अपने वेब शो की शूटिंग के लिए रुसलान मनाली गए थे. मनाली से निकलने के बाद रुसलान ने लिखा- मेरी जान बख्शने के लिए शुक्रिया.

एक्टर ने इंस्टा पर मनाली की नई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीर में बाढ़ से बर्बादी का मंजर दिखाया है.

पोस्ट में रुसलान ने नकुल महंत के बारे में बताया, जिन्हें वो रियल लाइफ हीरो मानते हैं.

एक्टर ने बताया कैसे नकुल ने ऐसे मुश्किल वक्त में अपनी कीमती प्रॉपर्टीज की चिंता छोड़, वहां ठहरे मेहमानों की सेफ्टी का ख्याल रखा.

समय पर सभी फैसले लिए. हंसते हुए मुश्किल का सामना किया. हमें सेफ रखा. ऐसी प्राकृतिक आपदा से रुसलान का पहली बार वास्ता पड़ा था.

एक्टर की पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट किया है. सभी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से आए संकट पर दुख जताया है. वहां रहने वाले लोगों की सलामती के लिए दुआ की है.

रुसलान ने बताया जिस रिजॉर्ट में वो रुके थे वहां पानी भर गया था. इसलिए होटल खाली किया गया. वो और उनकी टीम ऊंची पहाड़ी पर बसे गांव में ठहरे थे. 

रुसलान ने 2007 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली मूवी मेरा पहला पहला प्यार था. फिल्मों में सक्सेस ना मिलने पर वे टीवी पर आए.

एक्टर ने टीवी सीरियल ये है आशिकी, दिल जी ले जरा में काम किया है. रुसलान अपने चॉकलेटी लुक्स के लिए फेमस हैं.