पैर छू रही थीं 'टीवी की अनुपमा', तुरंत पीछे हटीं जया बच्चन, वीडियो वायरल

26 अक्टूबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इस साल बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने नवरात्रि त्योहार को धूमधाम से मनाया. दुर्गा मां के दर्शन करने और उनकी पूजा में शामिल होने कई सितारे पंडाल जाते दिखे.

जया बच्चन ने नहीं छूने दिए पैर

इनमें सबकी फेवरेट 'टीवी की अनुपमा' उर्फ एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी शामिल थीं. दुर्गा मां के पंडाल में रूपाली को भी दर्शन करते देखा गया.

अब रूपाली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पंडाल में मौजूद सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन का आशीर्वाद लेने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में रूपाली गांगुली, जया बच्चन के पास जाकर उनके पैर छूती हैं. लेकिन जया पीछे हट जाती हैं और उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं.

वीडियो में रूपाली गांगुली, जया बच्चन के पास जाकर उनके पैर छूती हैं. लेकिन जया पीछे हट जाती हैं और उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं.

दोनों एक्ट्रेसेज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि दुर्गा मां के सामने किसी के पैर नहीं छूते, शायद इसलिए जया ने रूपाली को मना किया हो.

एक यूजर ने लिखा, 'दुर्गा मां के सामने किसी के पैर नहीं छूते.' दूसरे ने लिखे, 'भगवान के सामने किसी का पैर नहीं छूना चाहिए.' एक और ने लिखा, 'जया जी कह रही हैं मां के सामने किसी का पैर नहीं छूते.'

विजयदशमी के दिन रूपाली गांगुली को रानी मुखर्जी संग सिंदूर खेलते देखा गया था. दोनों अदाकाराओं ने एक दूसरे को गले भी लगाया था. उनकी तस्वीरें फैंस को पसंद आई थीं.