7 OCT
Credit: Instagram
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा ने एक बार फिर एक्ट्रेस और अपने पिता अश्विन वर्मा को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.
इस बार ईशा ने रुपाली-अश्विन के इकलौते बेटे रुद्रांश को लेकर बड़ा दावा किया है. पिता को बायपोलर बताया है.
ईशा के मुताबिक, रुद्रांश कपल का नाजायज बेटा है. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिता ने कभी उनकी कस्टडी के लिए लड़ाई नहीं की. हमेशा नजरअंदाज किया.
वो कहती हैं- पापा अब्यूसिव थे. बचपन में उनके लिए खड़े नहीं रहे. वो बायपोलर थे. रुपाली उन्हें दवाइयां देती थीं. पापा एक दिन गुस्सा में रहते थे, कभी डरावने लगते थे.
वो रुपाली को लेकर हमेशा सपोर्टिव थे. इसके बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगी क्योंकि वो डरावनी बातें हैं. अपनी बेटी के बदले उन्होंने रुपाली को चुना.
रुपाली मेरे पिता से ओब्सेसड थी. अनुपमा शो में जो काम काव्या ने किया था वो असल में रुपाली ने किया है. मेरी मां को काफी कुछ झेलना पड़ा.
कपल के बेटे रुद्रांश को लेकर ईशा ने कहा- पिता ने मां को दो बार तलाक के पेपर दिए थे. बिना किसी को बताए इंडिया चले गए थे.
उनकी शादी की खबर हमें न्यूज से पता चली थी. हमें पहले कुछ नहीं बताया गया था. जब हम इंडिया आते तो हमसे कहा जाता कि तुम्हारे पापा मिलना नहीं चाहते.
वो रुपाली के साथ थे. उनका बेटा नाजायज है. वो कहते हैं बेटा प्री-मैच्योर हुआ है. ये सब झूठ है. उनकी शादी फरवरी में हुई थी. बच्चा अगस्त में पैदा हुआ.
इस बात को साबित करने के लिए मेरे पास ठोस सबूत हैं. रुपाली ने ईशा के इन आरोपों पर अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है.
लेकिन इंस्टा स्टोरी पर अनुपमा शो के सेट पर हुई मस्ती और डांस का वीडियो शेयर कर लाइफ में पॉजिटिव रहने की बात की है.