टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में रूपाली हेटर्स को दो टुक जवाब देती नजर आ रही हैं.
लोग, रूपाली को या फिर शो में उनके ट्रैक को लेकर अक्सर ही ट्रोल करते नजर आते हैं.
ऐसे में रूपाली ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह 'आगे पीछे डोलते हो' सॉन्ग गुनगुनाती दिख रही हैं.
पिंक आउटफिट में नजर आने वाली रूपाली, डाइनिंग टेबल पर बैठी हैं और गाना गाते हुए हाथों से रिएक्ट कर रही हैं.
रूपाली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कोई आपको इतना नोटिस नहीं करता, जिसता आपके दुश्मन आपको नोटिस करते हैं.
"हमेशा याद रखिए, ऐसे लोगों को आपको शो दिखाना ही पड़ता है. वह भी अच्छा शो."
वैसे रूपाली के वीडियो को देखकर फैन्स काफी हंस रहे हैं.
उनका कहना है कि रूपाली, आपने एकदम सही जवाब दिया है.