28 June 2025
Credit: Credit Name
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों हर तरफ अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' के कारण विवाद में फंसे हुए हैं. उनकी फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं हुई है.
क्योंकि सिंगर की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी शामिल हैं. पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के बैन होने के बावजूद उनकी फिल्म में मौजूदगी कई लोगों को खटक गई है. इसी कारण से दिलजीत की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं.
आजतक को सुत्रों के हवाले से पता चला कि दिलजीत को सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' से निकाल दिया गया है. मेकर्स अपनी फिल्म को सिंगर की कॉन्ट्रोवर्सी के कारण खराब नहीं करना चाहते हैं. हालांकि अभी कुछ ऑफिशियल नहीं है.
मगर दिलजीत के 'बॉर्डर 2' से बाहर होने की खबर से टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली काफी खुश हैं. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करके मेकर्स के इस फैसले की सराहना की है.
रुपाली ने बिना दिलजीत का नाम लिए लिखा, 'बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी जिसने हमारे देश के लोगों में गहरी देशभक्ति की भावना जगाई थी. बॉर्डर 2 में एक ऐसे एक्टर को देखना दिल तोड़ने वाला और निराशाजनक है.'
'जो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पहचानने में नाकामयाब रहा है. मैं फिल्म के 'मेकर्स को बधाई देती हूं जिन्होंने उस एक्टर को हटाकर प्रोजेक्ट के प्रति विश्वास और क्लैरिटी दिखाई है.'
'एक फिल्म जो हमारे जवानों और देश के गौरव को सेलिब्रेट करती है, उसके हर पहलू को उस भावना के साथ दिखाने की जरूरत है. देश के गौरव को दिखाने वाली फिल्म में कमजोर वफादारी दिखाने वाले की कोई जगह नहीं है. जय हिंद.'