TV की नंबर वन एक्ट्रेस हैं रुपाली, पति संभालते हैं घर, ये है वजह

फोटोज- इंस्टाग्राम

 24 अगस्त 2023

'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली घर-घर अपनी खास जगह बना चुकी हैं. अनुपमा के रोल में उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

खुद को लकी मानती हैं रुपाली 

अनुपमा से पहले रुपाली को 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में भी काफी पसंद किया गया था. बेटे रुद्रांश के जन्म के बाद उन्होंने सात साल का ब्रेक ले लिया. इसके बाद फिर टीवी पर दमदार कमबैक किया.

वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपने पति अश्विन को दिया है. रुपाली बताती हैं कि पति की वजह से ही वो एक्टिंग करियर पर फोकस कर पा रही हैं. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुपाली ने कहा- मैं अपने हसबैंड की वजह से टीवी पर वापसी कर पाई. समाज में ऐसा रूल बना हुआ कि महिला घर पर रहेगी और पति बाहर की जिम्मेदारी संभालेगा. 

 'पर हमारे घर में ये नियम फॉलो नहीं होता है. मेरे पति ने अपनी मर्जी से घर पर रहने का फैसला किया, ताकि मैं अपने करियर को वक्त दे सकूं.'

'मुझे ये कहते हुए भी काफी खुशी हो रही है कि मेरा बेटा अपने पिता से काफी क्लोज है. वो उसका पूरा ख्याल रखते हैं.'

'एक्ट्रेस का कहना है कि शूटिंग में बिजी रहने की वजह से वो अपने बेटे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाती हैं. इस बात का उन्हें थोड़ा मलाल भी है. '

बता दें कि रुपाली और अश्विन की शादी 2013 में हुई थी. शादी के दो साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया. 

एक्ट्रेस अश्विन जैसे समझदार और सपोर्टिव हसबैंड को पाकर खुश हैं. रुपाली पर्सनल लाइफ में भी खुश हैं और प्रोफेशनल लाइफ भी आगे बढ़ रही हैं.