सौतेली बेटी के आरोपों से बेफिक्र रुपाली, फैमिली संग एंजॉय की मूवी डेट, पैप्स को जोड़े हाथ

5 NOV

Credit: Insta/Yogen shah

टीवी की स्टार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर सौतेली बेटी ने शॉकिंग दावे किए हैं. एक्ट्रेस पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया है.

रुपाली का पहला रिएक्शन

अश्विन के वर्मा की दूसरी बेटी ईशा वर्मा का दावा है कि रुपाली ने उन्हें डराया, धमकाया. पिता से दूर किया. उनकी हैप्पी फैमिली को तोड़कर अपना घर बसाया.

बेटी के इन आरोपों पर रुपाली के पति ने रिएक्ट किया. उन्होंने पत्नी का सपोर्ट किया. लेकिन ईशा अभी भी रुपाली को लेकर अपने स्टैंड पर कायम हैं.

रुपाली ने इस पूरे वाकये पर अपनी चुप्पी तो नहीं तोड़ी है लेकिन उनका पहला रिएक्शन जरूर सामने आया है.

सोमवार रात रुपाली को अपनी फैमिली यानी पति और बेटे संग मूवी डेट पर देखा गया. यहां पूरा परिवार हैप्पी मोड में दिखा.

एक्ट्रेस सौतेली बेटी के इल्जामों की परवाह किए बिना चिल मूड में नजर आईं. रुपाली और उनके पति-बेटे ने पैप्स के सामने हाथ जोड़े.

पति के कंधे पर सिर रखकर रुपाली ने पोज देकर बताया कि वो अपनी मैरिड लाइफ में अश्विन संग खुश हैं. सभी ने हंसते हुए पोज दिए.

रुपाली के इस जेस्चर से साफ है वो सौतेली बेटी के इल्जामों की परवाह नहीं करतीं. ना ही इस मामले को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

मालूम हो, रुपाली टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. अश्विन की वो तीसरी पत्नी हैं. उनके पति की पहली दो शादियों से 2 बेटियां हैं.