फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी शोज में हर एपिसोड में नए ट्विस्ट आते रहते हैं. कई सीरियल्स में दर्शकों का खींचने के लिए महिलाओं को अनपढ़ दिखाया जाता है. जानते हैं कि रियल लाइफ में टीवी की बहुएं कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी एक्ट्रेस
'अनुपमा' शो में रुपाली गांगुली अनुपमा को रोल निभा रही हैं, जिसने घर संभालने के लिए ज्यादा पढ़ाई नहीं की. पर रियल लाइफ में एक्ट्रेस के पास होटल मेनजमेंट की डिग्री है.
मेघा चक्रवर्ती 'इमली' सीरियल की लीड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ऑनस्क्रीन कम-पढ़ा दिखाया जा रहा है. पर असल जिंदगी में उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है.
18 साल की उम्र में 'फालतू' फेम निहारिका चौकसे घर-घर पॉपुलर हो चुकी हैं. एक्टिंग के साथ-साथ वो प्राइवेट इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
19 साल की सुम्बुल तौकीर खान ने 'इमली' सीरियल में इमली का रोल निभाया था. एक्ट्रेस प्राइवेट इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने मोनिका वर्मा की Sehejmoodra एक्टिंग एकेडमी से एक्टिंग भी सीखी है.
दिशा वकानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. रियल लाइफ में उन्होंने गुजरात आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज से ड्रैमेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मंजरी का किरदार निभाने वाली अमी त्रिवेदी को शो में अनपढ़ दिखाया जाता है. पर रियल लाइफ में उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
शुभांत्री अत्रे सुपरहिट शो 'भाबी जी घर पर है' की लीड एक्ट्रेस हैं, जो सीरियल में बिना पढ़ी-लिखी महिला का रोल निभा रही हैं. पर असल में उन्होंने वी अहिल्या विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में MBA किया है.
'साथ निभाना साथिया' में जिया मानेक की जगह लेने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
जिया मानेक ने 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाया था. शो के एक एपिसोड में लैपटॉप धोने के बाद वो वायरल हो गईं थीं. असल जिंदगी में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
इनमें से आपकी फेवरेट बहु कौन सी है?