टेलीविजन की कई हसीनाएं हैं, जिन्हें डिलीवरी के बाद बढ़े वजन पर हेटर्स ने खूब ताने सुनाए. पर ये एक्ट्रेसेस भी चुप नहीं बैठीं और अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी.
एक्ट्रेसेस ने लगाई हेटर्स की क्लास
40 साल की देबिना बनर्जी दो बेटियों की मां हैं. दो बच्चों की डिलीवरी के बाद उनका वजन बढ़ गया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया.
देबिना ने हेटर्स की क्लास लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुशी से वजन नहीं बढ़ाया है. वो बॉडी पर काम कर रही हैं और पहले से फिट हो चुकी हैं.
मां बनने के बाद 'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह का वजन 73 किलो हो गया था. बढ़े वजन के लिए उन्हें भी काफी ट्रोल किया गया, पर वो बिना कुछ बोले आगे बढ़ती रहीं.
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन बढ़ा, तो लोगों ने उन्हें आंटी कहना शुरू कर दिया था. आज रूपाली टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
बेटी तारा के जन्म के बाद माही विज का वजन काफी बढ़ गया था. उन्हें जब लोगों ने ताने मारने शुरू किए, तो उन्होंने कहा 'क्या आपकी मां आपको जन्म देने के बाद पतली थीं.'
किश्वर मर्चेंट 40 साल की उम्र में मां बनी थीं, जिन्होंने फिट होकर हेटर्स को उनका जवाब दे दिया.
बेटे की डिलीवरी के बाद अनीता हसनंदानी के लिए भी वजन कम करना मुश्किल टास्क रहा, पर उन्होंने ये कर दिखाया.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और न्यू मॉम को बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर प्रेरित भी कर रही हैं.