सेट पर एटीट्यूड दिखाना-पंगे लेना, कंट्रोवर्सी में रहीं रुपाली, सौतेली बेटी ने खोले दबे राज

5 NOV

Credit: Instagram

'अनुपमा' की हीरोइन रुपाली गांगुली, नंबर 1 शो की अदाकारा, लग्जरी लाइफस्टाइल, स्टेट्स और हैप्पी फैमिली जीने वाली एक्ट्रेस का यही पहलू सालों से फैंस देखते आए हैं.

रुपाली से जुड़े विवाद

लेकिन बीते कुछ समय में रुपाली पर कंट्रोवर्सी की भरमार हो रही है. शो से जुड़े हर विवाद में उनका नाम सामने आता है. अब तो मैटर पर्सनल भी हो गया है.

उनकी सौतेली बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अश्विन के वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा ने रुपाली को लेकर कई शॉकिंग दावे किए हैं.

ईशा ने एक्ट्रेस पर उनका घर तोड़ने, पेरेंट्स का तलाक कराने और धमकाने के इल्जाम लगाए हैं. ये भी कहा कि वो उन्हें पिता से बात नहीं करने देतीं.

सालों बाद फैंस को मालूम पड़ा कि उनके पति अश्विन की पहले दो शादियां टूटी थीं. वो दो बेटियों के पिता हैं. रुपाली उनकी तीसरी पत्नी हैं.

पर्सनल लाइफ को लेकर पहली बार एक्ट्रेस विवादों में आई हैं. लेकिन प्रोफेशनल मामलों को लेकर कई दफा वो सवालों के घेरे में रही हैं. जानते हैं कब-कब...

दावा है शो अनुपमा के सेट पर रुपाली का को-स्टार्स संग पंगा रहा है. गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे संग कई बार उनके झगड़े की खबरें आई हैं.

उनपर को-एक्टर्स के सीन कटवाने, उन्हें सेट पर परेशान करने के आरोप लगे हैं. रुपाली को इनसिक्योर भी बताया गया है.

मदालसा शर्मा ने शो छोड़ने के बाद रुपाली को दो चेहरे वाली इंसान कहा था. जो आपके सामने स्वीट बनती हैं लेकिन पीठ पीछे बुरे कमेंट्स करती हैं.

एक इंटरव्यू में पारस कलनावत, निधि शाह ने हिंट दिया था कि उन्होंने रुपाली की वजह से शो छोड़ा. निधि ने इशारा किया कि उन्हें अच्छी ड्रेस मिलने पर बवाल होता था.

रुपाली ने खुद पर लगे इन इल्जामों पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी, ना ही कोई सफाई दी. मगर इतना साफ है 'अनुपमा' के ज्यादातर एक्टर्स उन्हें पसंद नहीं करते.