'कम पिया करो', बर्थडे पर खूब झूमीं 'अनुपमा', अनकम्फर्टेबल पोज में देख यूजर्स ने किया ट्रोल

1 May 2024

Credit: Instagram

30 अप्रैल को टेलीविजन की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली ने धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

बर्थडे पर ट्रोल हुई 'अनुपमा'

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी की पिक्चर्स और वीडियोज छाए हुए हैं. 

इनमें से एक वीडियो में वो जमकर नाचती गाती नजर आ रही हैं.  उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि 2024 में उनका जन्मदिन यादगार रहा.

वहीं दूसरे वीडियो में वो यूट्यूबर-इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया संग पोज देती हुई दिख रही हैं. 

रणवीर अल्लाहबादिया संग पोज देती हुई वो थोड़ी सी अनकम्फर्टेबल नजर आईं. वो अपनी कलाई से यूट्यूबर का मुंह पोछती दिखीं.

टेलीविजन की संस्कारी बहू का ये रवैया देखकर उनके फैन्स थोड़े हैरान नजर आए और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक यूजर ने लिखा- कम पिया करो. दूसरे ने लिखा ज्यादा पीने के बाद यही होता है. वहीं कुछ ने लिखा कि ये क्या हो गया है इन्हें?

बता दें कि रुपाली गांगुली को 'अनुपमा' शो में अनुपमा का रोल निभाने के लिये जाना जाता है.