'प्लीज बुकिंग कैंसिल करो', रुपाली की सेलेब्स से अपील, तुर्की को बॉयकॉट करने की मांग

14 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर खुलकर अपनी राय रखी थी. आतंकवाद की उन्होंने निंदा की थी.

रुपाली गांगुली ने क्या कहा?

पाकिस्तान पर हमला बोलने के बाद रुपाली ने तुर्की के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. एक्ट्रेस ने लोगों से तुर्की ना जाने का अनुरोध किया.

क्योंकि तुर्की ने भारत-पाक विवाद के बीच पाकिस्तान को समर्थन दिया था. इस फैसले ने कई सेलेब्स को निराश किया है.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपील करते हुए लिखा- क्या हम तुर्की के लिए अपनी बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं.

ये मेरी सभी भारतीय सेलेब्स, इंफ्लुएंसर्स और ट्रैवलर्स से विनती है. भारतीय होने के नाते हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं.

पोस्ट में रुपाली ने तुर्की को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग की है. फैंस ने रुपाली की अपील पर सहमति जताते हुए देश का साथ देने का फैसला किया है.

रुपाली से पहले 9 मई को कुशाल टंडन ने बताया था कि उनकी मां ने भी तुर्की का ट्रिप कैंसिल किया है. इसके लिए उन्हें होटल और एयरलाइन्स से रिफंड नहीं मिला.

8 मई को तुर्की और अजरबैजान ने बयान जारी कर पाकिस्तान को इंडिया की एयरस्ट्राइक के खिलाफ सपोर्ट किया था. तबसे इंडियन नाराज हैं.