टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सीरियल 'अनुपमा' में काफी अच्छा काम कर रही हैं. इस शो से रुपाली ने करीब साढ़े 6 साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है. घर-घर में लोग इन्हें और इनके किरदार को पसंद कर रहे हैं.
शो लेने से पहले रुपाली बेटे की देखभाल और एक होममेकर बनकर जिंदगी जी रही थीं. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में रुपाली ने बताया कि जब वो घर संभाल रही थीं तो उनकी जिंदगी काफी स्ट्रेसफुल और हेक्टिक रहती थी.
रुपाली ने कहा- वो साढ़े 6 साल मेरी जिंदगी काफी स्ट्रेसफुल और हेक्टिक शेड्यूल में बीती. मुझे कोई कहता नहीं था, पर फिर भी मैं घर में सबके उठने से पहले उठ जाती थी.
"मेरे पति मुझे बहुत पैंपर करके रखते थे. पर घर संभालने की जिम्मेदारी क्योंकि लड़की की होती है तो मैं अपना वही कर्तव्य निभा रही थी. हमें इसी तरह तो पाला-पोसा जाता है. यही सिखाया भी जाता है कि फैमिली को देखो."
"पूरा दिन क्या-क्या बनने वाला है, फैमिली में लोग क्या खाने वाले हैं, घर के काम, परिवार वालों की सेवा करने में मेरा पूरा दिन निकल जाता था और दिन के अंत में ये सब करके मैं बहुत थक जाती थी."
"आज मैं एक्टिंग फील्ड में वापसी कर चुकी हूं तो अब होममेकर नहीं रही. मैं शूट करती हूं, सेट पर समय से पहुंचती हूं. मेकअप करके एक्टिंग करती हूं. यह आसान है और मेरे अंदर एक्टिंग नैचुरली आती है."
"हालांकि, कई दिन ऐसे भी होते हैं, जब मैं एक्टिंग करके भी थक जाती हूं. पर मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि एक्टिंग एक ऐसी चीज है, जिससे मैं प्यार करती हूं. मेरी एक पहचान है. मैं खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर महसूस करती हूं."
"जब मैं उन 6 साल घर बैठी रही तो मुझे टीवी के काफी ऑफर्स आए. काफी अच्छे रोल्स भी ऑफर हुए, पर ज्यादातर हीरो की मां के. पर मैंने मना कर दिए, क्योंकि मैं उस समय मदरहुड पीरियड एन्जॉय करना चाहती थी."