1 MAY 2024
Credit: Instagram
रुपाली गांगुली शोबिज का हमेशा से चमकता सितारा रही हैं. बचपन से एक्टिंग कर रहीं रुपाली को 'मोनिशा' के रोल से पहचान मिली. अब वो 'अनुपमा' बनकर इंडस्ट्री में राज कर रही हैं.
TV पर धाक जमाने के बाद रुपाली ने पॉलिटिक्स में कदम रखा है. एक्टिंग से राजनीति तक का ये सफर इंस्पायरिंग है. जानते हैं इस पड़ाव तक वो कैसे पहुंचीं.
आज रुपाली भले ही टीवी की हाईएस्ट पेड हीरोइन में शुमार हों, वो करोड़पति हैं, लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं, लेकिन हमेशा से उनके दिन अच्छे नहीं थे.
एक वक्त था जब रुपाली ने तंगी में दिन गुजारे थे. पैसे बचाने के चक्कर में वो घर से 15 किमी पैदल चलकर पृथ्वी थियेटर जाती थीं.
उनके पापा अनिल गांगुली की सारी फिल्में पिट गई थीं. परिवार कंगाली के दौर से गुजर रहा था. उनके पापा ने घर-गहनों को गिरवी रखकर फिल्में बनाई थीं.
रुपाली के पिता को एक वक्त फिल्म कोरा कागज और तपस्या के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. उन्होंने तृष्णा, आंचल, साहेब जैसी फिल्में भी बनाई थीं.
तंगी के दिनों में वो थियेटर प्ले करने जाती थीं और 50 रुपये कमाती थीं. ई-टाइम्स से बातचीत में रुपाली ने बताया था उस दौर में उन्होंने वेट्रेस तक की नौकरी की थी.
रुपाली ने बहार आने तक, दो आंखें बारह हाथ, लड़की भोली भाली, जरूरत, सवेरे वाली गाड़ी जैसी मूवीज कीं. लेकिन कोई फिल्म नहीं चली.
तब उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू कर दिया था. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग में वापस ले आई. एक ऐड के जरिए उन्हें टीवी शोज सुकन्या, संजीवनी और भाभी मिले.
फिर वो साराभाई वर्सेस साराभाई में दिखीं और स्टार बन गईं.ये शो बंद होने के बाद फिर रुपाली को खास काम नहीं मिला.
वो ब्रेक पर चली गईं. इसके बाद राजन शाही के शो 'अनुपमा' से उनकी किस्मत फिर चमकी. आज वो नंबर 1 टीवी एक्ट्रेस हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली की कमाई आज करोड़ों में है. 'अनुपमा' शो के एक एपिसोड के वो 3 लाख चार्ज करती हैं.