रुपाली गांगुली टीवी वर्ल्ड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. अनुपमा शो में उनकी दमदार अदाकारी ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया है.
रुपाली गांगुली को लोगों का जितना प्यार मिला है, उतनी ही ट्रोलिंग भी एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी है.
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में हेटर्स को करारा जवाब दिया है. रुपाली ने उन्हें एज शेम करने वालों को तगड़ा मैसेज दिया है.
सीरियल अनुपमा में उनकी जोड़ी अपने से उम्र में छोटे गौरव खन्ना संग बनी है. शो में दोनों को अक्सर रोमांटिक होते हुए दिखाया जाता है.
गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) संग एज डिफरेंस पर एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को उनके क्राफ्ट पर बात करनी चाहिए.
''अगर किसी को उनके काम से दिक्कत है तो उसपर सवाल उठाए, ताकि वे उसे ठीक कर सकें.''
एक्ट्रेस को कई दफा बॉडीशेम भी किया जाता है. यूजर्स उन्हें फैट लेडी बुलाते हैं, झुर्रियों पर कमेंट करते हैं.
रुपाली बोलीं- ये ट्रोलिंग मुझे इफेक्ट नहीं करती है. मैंने ये झुर्रियां कमाई हैं, मुझे इनपर गर्व है. मैं जैसी हू्ं खुद को स्वीकार करती हूं.
रुपाली ने कई हिट शोज में काम किया है. साराभाई वर्सेज साराभाई से उन्हें फेम मिला. इन दिनों वे अनुपमा सीरियल में दिख रही हैं.