22 April 2024
Credit: Social Media
टीवी की 'अनुपमा' उर्फ रुपाली गांगुली फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रुपाली एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक बेहतरीन पत्नी और मां भी हैं.
रुपाली ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग वर्ल्ड में काम के साथ बच्चों और परिवार को बैलेंस करना कितना मुश्किल होता है.
ईटाइम्स संग बातचीत में रुपाली गांगुली बोलीं- इस बात से मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे के पास उसके पिता हैं, जो उसका काफी ध्यान रखते हैं.
मैं जब शूटिंग पर होती हूं तो मेरे पति बेटे को उसकी मां की कमी महसूस नहीं होने देते. असल मायनों में वो मुझसे बेहतर मां हैं.
मैंने बेटे को जन्म जरूर दिया है, लेकिन मां तो मेरे पति हैं. लेकिन हां, कई बार उस समय मुझे बुरा फील होता है जब मेरे पति और मैं साथ बैठे होते हैं.
पर हमारा बेटा आकर अपने पिता से कहता है- बापू मुझे ये करना है..तब मुझे लेफ्ट आउट फील होता है. तब मैं उससे कहती हूं- मैं भी यही हूं.
कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो एक मां ही करती है, लेकिन जब मेरा बेटा उन चीजों के लिए अपने पिता के पास जाता है तो मुझे बुरा लगता है. लेकिन फिर सोचती हूं ठीक है, क्योंकि उसके पिता उसका इतने अच्छे से ध्यान रखते हैं.
रुपाली गांगुली ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हम महिलाएं जहां भी काम करें, हमारे मन में बच्चों से दूरे रहने का गिल्ट रहता ही है. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पति इतने अच्छे हैं.
रुपाली गांगुली ने ये भी कहा कि 'अनुपमा' सीरियल ने उनका हीरोइन बनने और फेमस होने का सपना पूरा किया है. वो काफी खुश हैं.
बता दें कि रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है. दोनों की काम के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. फिर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.
रुपाली गांगुली ने फिर साल 2013 में अश्विन से शादी कर ली. शादी के दो साल बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था.