BJP में शामिल हुईं रुपाली गांगुली, 'अनुपमा' प्रोड्यूसर बोले- राजनीति में उनकी जरूरत

1 May 2024

Credit: Instagram

1 मई का दिन 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के फैन्स के लिये बेहद खास रहा. 'अनुपमा' से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली रुपाली की राजीनित में एंट्री हो चुकी है.

राजनीति में अनुपमा की एंट्री 

एक्ट्रेस के इस फैसले से उनके चाहने वाले सरप्राइज और खुश नजर आ रहे हैं. 'अनुपमा' शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रुपाली के राजनीति जॉइन करने पर रिएक्ट किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि रुपाली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वो बहुत ज्यादा मेहनती इंसान हैं. वो काम के प्रति डेडिकेटेड हैं.

'वो बहुत अच्छी है और राजनीति में ऐसे लोगों की जरूरत है. मुझे पता है कि वो जिस तरह अपने काम के प्रति समर्पित हैं. उसी तरह राजनीति में भी अच्छा काम करेंगी.'

'अनुपमा शो को लेकर उन्होंने जो प्रभाव बनाया है, उसका वो वहां सही इस्तेमाल करेंगी. वो अपने काम को अच्छे से करना जानती हैं और उन्हें राजनीति में कोई समस्या नहीं होगी.' 

राजन शाही ने आगे कहा कि 'उनके इस सफर में हम हर मोड़ पर उनके साथ खड़े हैं.' दिल्ली हेडक्वार्टर में रुपाली ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली.

उन्होंने कहा कि 'मुझे आप सबके आशीर्वाद और साथ की जरूरत है. बस जो भी मैं  करूं वो सही हो और अच्छा हो. मोदीजी वो एक व्यक्तित्व हैं जो सभी को साथ रखते हैं.' 

'जो लोग BJP से कई साल पहले से नहीं जुड़े हैं, उन सब को वो एक साथ लेकर आते हैं. उनका काम करने का तरीका, उनकी पर्सनैलिटी, वो जिस तरह से विकास की ओर भारत को ले गए हैं.' 

'वो सब देखकर हर भारतीय को यही लगता है कि काश मैं भी मोदी जी की सेना में शामिल हो जाऊं. मैं भी कुछ ना कुछ करूं अपनी तरफ से, अपने देश के लिए. मैं यही फील करती हूं, इसलिए शामिल हो गई.'