4 MAR 2024
Credit: Instagram
क्या सच में ऐसा होने वाला है? सोच में तो पड़ गए होंगे आप. तो बता दें ये आपके फेवरेट सीरियल का एक स्पॉइलर है.
लगता है आने वाले एपिसोड में अनुपमा की फिर से शादी होने वाली है. रुपाली गांगुली सिंदूर लगाए स्पॉट हुई हैं.
अनुपमा सीरियल फैंस का इतना फेवरेट है कि हर कोई इसके आने वाले एपिसोड में क्या होगा इसके बारे में जानना चाहता है.
फिलहाल तो अनु और अनुज के बीच की तकरार ने ऑडियन्स को बांधा हुआ है. वनराज पहले से ही बा के साथ अमेरिका पहुंच चुका है.
अनु और यशदीप की नजदीकियों को देखते हुए वनराज उसे ताना भी मारता है, जिसका अनु उसे बखूबी जवाब देती है.
वहीं अनुज अनु के लिए अपनी फीलिंग्स और श्रुति की तरफ बनी हुई जिम्मेदारी के बीच फंसा हुआ है.
इसी बीच रुपाली गांगुली ने सेट के मेकअप रूम से एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो सिंदूर लगाए और अनुज से शादी के वक्त की साड़ी पहने दिखीं.
ये वीडियो देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल ही पार हो गया. यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या अनुपमा की फिर से शादी होने वाली है.
यूजर्स बोले- अनुपमा ने वही साड़ी क्यों पहनी है, जो अनुज से शादी के वक्त पहनी थी. क्या वो अनुज के साथ वापस आनेवाली हैं.