पहले एक्टिंग से जीता दिल, फिर बिजनेसवुमन बनीं TV की बहुएं, कमाती हैं करोड़ों

26 Feb 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री में तमाम एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं. अपनी अदाकारी का जादू चलाने के साथ-साथ टीवी की बहुओं में करोड़ों का बिजनेस चलाने का हुनर भी है. 

बिजनेसवुमेन बनीं TV की बहुएं

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू उर्फ झील मेहता भी एक्टिंग छोड़कर बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं. झील एक मेकअप आर्टिस्ट है और उनका खुद का ब्यूटी बिजनेस है. 

रुपाली गांगुली घर-घर  ‘अनुपमा’ के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. रुपाली अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं. 2000 में उन्होंने  अपने पिता के साथ मिलकर विज्ञापन एजेंसी की शुरुआत की थी, जिससे आज भी वो अच्छी कमाई कर रही हैं. 

 टेलीविजन एक्ट्रेस रक्षंदा खान एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की को ओनर हैं, जिससे वो करोड़ों रुपये का बिजनेस कर रही हैं. 

संजीदा शेख टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो मायानगरी मुंबई में ब्यूटी पार्लर की मालकिन हैं. 

 आशका गोराडिया एक्टिंग से लोगों के दिलों में उतरना जानती हैं. पर अब वो एक्टिंग छोड़कर पूरी तरह से बिजनेस संभाल रही हैं. आशका ने अपने कॉलेज दोस्तों (प्रियंका शाह-आशुतोष वलानी) के साथ मिलकर 2020 में ब्यूटी ब्रांड को लॉन्च किया. 

उनके दोनों बिजनेस पार्टनर्स मेन्स ग्रूमिंग ब्रांड Beardo के साथ भी जुड़े हुए हैं. आशका और उनके दोस्तों ने महज 2 साल में रेने को 820 करोड़ का ब्यूटी ब्रांड बना दिया. वो अपनी कंपनी रेने की डायरेक्टर और CMO हैं.

टीवी पर अदिति मलिक ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने कहानी घर-घर की, कुमकुम और छब्बिस बाराह जैसे शोज में काम किया है. लेकिन बीते 11 सालों से वो अभिनय की दुनिया से दूर हैं.

अदिति अब अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई रेस्टोरेंट चलाती हैं. वो एक नहीं बल्कि 8 रेस्टोरेंट की मालकिन हैं. उनके 7 रेस्टोरेंट मुंबई में हैं, जबकि एक बेंगलुरु में है.