मराठी गाने पर अनुपमा संग गुरु मां ने मटकाई कमर, फैंस बोले- गजब

16 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'अनुपमा' सीरियल में अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में वो गुरु मां उर्फ अपरा मेहता के साथ वायरल मराठी गाने 'बहरला है मधुमास' पर डांस करती दिख रही हैं.

रुपाली और अपरा के इस डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा, "गुरु मां और अनुपमा हम दोनों के मराठी जीन ने मराठी गाने के लिए लिप सिंकिग की, पर हम ट्रेंड के लिए लेट हो चुके हैं. अपरा जी के साथ स्क्रीन शेयर करना बेहद खुशी की बात है".

रुपाली गांगुली और अपरा मेहता के इस वीडियो पर फैंस के कई कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें वे दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

पोस्ट पर अपरा मेहता ने भी कमेंट कर लिखा कि "डियर रुपाली आपके साथ परफॉर्म करना मेरे लिए खुशी की बात है. आप उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हे मैं पसंद करती हूं. बस आप ऐसी ही बनीं रहें गॉड ब्लेस यू".

'अनुपमा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है, जिसमें रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं.

रुपाली गांगुली को उनके किरदार और दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है.