3 May 2024
क्रेडिट- रूपल पटेल
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'कोकिलाबेन' का दमदार रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं रूपल पटेल हाल ही में मीडिया संग रूबरू हुईं.
रूपल ने बताया कि जब वो मां बनी थीं तो उन्होंने 10 साल के लिए टीवी से ब्रेक ले लिया था. उस समय उनके लिए ऐसा करना बहुत जरूरी था.
रूपल ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा- जब मैंने बेटे को जन्म दिया और हॉस्पिटल से घर आई तो मैं और मेरे पति बैठे. उन्होंने मुझे कहा कि तुम जो चाहती हो करो.
"पर मैंने अपने बेटे को चुना, क्योंकि उसको संस्कार देने बहुत जरूरी थे. मैं अगर काम करती तो मैं उसपर ध्यान नहीं दे पाती. उसको समय नहीं दे पाती."
"10 साल मैंने टीवी से ब्रेक लिया और मैंने पूरा ध्यान बेटे पर दिया. इस बीच लोगों ने मुझे काफी ताने दिए. खरा-खरा सुनाया भी. कितनों ने तो ये तक कहा कि तुमने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की एक सीट खराब कर दी."
"मेरे लिए उस समय बेटा जरूरी था, क्योंकि जो वो आज है. यूएस गया हुआ है पढ़ने के लिए, लेकिन उसके अंदर जो संस्कार हैं वो जिंदगी भर रहेंगे."
"मुझे गर्व है उसपर और खुद पर भी कि मैंने अगर 10 साल का ब्रेक लिया तो वो सफल हुआ. क्योंकि आज बेटा भी जिंदगी में सफल हो रहा है." ये बताते हुए रूपल थोड़ी इमोशनल भी हो जाती हैं.