टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस रुखसार रहमान की शादी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एक्ट्रेस शादी के 13 साल बाद पति से अलग होने जा रही हैं.
13 साल बाद होगा एक्ट्रेस का तलाक
रुखसार रहमान ने 2010 में डायरेक्ट-प्रोड्यूसर फारुक कबीर से दूसरी शादी रचाई थी. पिछले कुछ वक्त से दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रुखसार और फारुक का रिश्ता एक खराब मोड़ पर पहुंच गया है.
इनका रिश्ता ज्यादा खराब कंडीशन पर ना पहुंच जाए, इसके लिए इन्होंने अलग होने का फैसला लिया है.
कहा जा रहा है कि रुखसार और फारुक ने अपनी शादी को बचाने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके.
दोनों की फैमिली को पता है कि इनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी नहीं चल रही है और अब ये अलग होने के लिए तैयार हैं.
45 साल की रुखसार की पहली शादी असद अहमद से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी है. असद-रुखसार की बेटी का नाम आयशा है.
रुखसार ने आदित्य पंचोली के साथ याद रखेगी दुनिया फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो पीके, गॉड तुस्सी ग्रेट हो और खुदा हाफिज 2 जैसी मूवीज के लिए जानी जाती हैं.
फिल्मों के अलावा वो बाल वीर, अदालत, दिया और बाती हम, हक से और कुछ तो लोग कहेंगे जैसे टीवी शोज में दिख चुकी हैं.