आजकल टीवी की दुनिया में यंग सेलेब्स का बोलबाला है. एक्टिंग के साथ-साथ ये यंग एक्टर्स लाइफ में सफलता के आयाम छू रहे हैं. इनमें से एक है कम उम्र में अपना घर खरीद लेना.
यंग सेलेब्स ने खरीदा अपना घर
ये है मोहब्बतें फेम रूहानिका धवन ने मात्र 15 साल की उम्र में अपना खुद का घर लिया है. नए घर की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
एक्टर सिद्धार्थ निगम ने सिर्फ 22 साल की उम्र में मुंबई में अपना खुद का एक लैविश अपार्टमेंट खरीदा है.
बिग बॉस फेम सुम्बुल तौकीर भी एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने 19 साल की उम्र में मुंबई में अपना घर खरीद लिया है.
अपने खूबसूरज अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाली जन्नत जुबेर ने भी सिर्फ 22 साल की उम्र में अपना घर खरीद लिया है. इसे लेकर वो काफी खुश भी हैं.
पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. 20 साल की अशनूर ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा है.
अपना खुद का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है और कम उम्र में ही मुंबई जैसे शहर में खुद का घर खरीद कर इन सेलिब्रिटीज ने एक नया उदाहरण पेश किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन सेलेब्स ने फैंस को नया घर खरीदने की खुशखबरी दी थी. सभी की खूब तारीफ हुई और फैंस ने उन्हें बधाई भी दी.