12 May, 2023 Photos: Instagram

रुबीना की बहन को पति ने किया Kiss, पहनाया मंगलसूत्र, लिखा- 8 साल से इंतजार...

ज्योतिका पर पति ने लुटाया प्यार

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका की शादी को 2 महीने हो गए हैं. वे और उनके पति रजत शर्मा हैप्पली मैरिड हैं.

कपल ने इंस्टा पर बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. जिसमें रजत-ज्योतिका रोमांटिक होते हुए दिखते हैं.

रजत प्यार से अपनी लेडीलव के गले में मंगलसूत्र पहना रहे हैं. फिर ज्योतिका को माथे पर किस करते हैं.

कपल वीडियो के जरिए अपने प्यार का इजहार करता है. कैप्शन में एक प्यारा सा मैसेज लिखा है.

कैप्शन है- इस मोमेंट को जीने के लिए 8 सालों का लंबा इंतजार किया. कपल की इस पोस्ट पर रुबीना ने कमेंट किया है.

एक्ट्रेस मस्ती में लिखती हैंं- बचपन से शादी का शौक था. जवाब में रजत ने लिखा- हां.

कपल का क्यूट रोमांटिक वीडियो देख फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है. वे दोनों को बधाई दे रहे हैं.

रजत और ज्योतिका की जोड़ी लोगों को फेवरेट हैं. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.