9 June 2025
Credit: Instagram
बॉस लेडी रुबीना दिलैक इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं. शो में रुबीना अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं.
अब 'लाफ्टर शेफ' शो में रुबीना दिलैक की सासू मां ने धांसू अंदाज में एंट्री की. ये पहली बार है जब रुबीना की सास स्क्रीन पर किसी शो में नजर आई हैं.
शो में रुबीना को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स सुपर एक्साइटेड नजर आए. रुबीना की सास से कृष्णा अभिषेक ने भी मजेदार सवाल पूछ लिया.
कृष्णा बोले- अभिनव शुक्ला जो ज्यादातर पहाड़ों में रहते हैं ये उनकी हॉबी है या फिर रुबीना का खौफ है?
कृष्णा के इस मजेदार सवाल पर रुबीना की सास के जवाब ने भी हर किसी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस की सास बोलीं- ये दोनों ही बातें सच हैं. सासू मां का जवाब सुन रुबीना समेत हर किसी की हंसी छूट गई.
फैंस को ये प्रोमो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. वीडियो पर लोग मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रुबीना की सास काफी कूल हैं. दूसरे ने लिखा- मुझे रुबीना की सास काफी अच्छी लगीं. एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.
बता दें कि इससे पहले शो में अंकिता लोखंडे की सास ने भी अपने खास अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया था. अब फैंस रुबीना की सास को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.