फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की तीसरी बहन रोहिणी दिलैक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
रुबीना हो रहीं ट्रोल
एक्ट्रेस ने अपनी बहन की शादी में डीप नेक डंपसूट पहना था. ऑरेंज कलर के सिल्क फैब्रिक से बने इस जंपसूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
जंपसूट पर फ्रंट पर बर्ड प्रिंट था जो हैंड एमब्रॉयड्री से बनी थी. वहीं, पैरो की किनारी पर हैवी वर्क हुआ था.
इसके साथ रुबीना ने बेज कलर की पेंसिल हील्स पहनी थीं. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था.
नेक में हैवी रानी हार पहना था जो कुंदन का बना था. इसके अलावा रुबीना ने और कोई जूलरी कैरी नहीं की थी. न हाथ में न ईयररिंग्स.
अपने इस आउटफिट के साथ रुबीना ने बॉटल ग्रीन कलर की पोटली कैरी की थी.
फैन्स को वैसे तो रुबीना का यह लुक और स्टाइल काफी पसंद आया, पर कुछ इनसे थोड़े नाराज भी दिखाई दिए.
यूजर्स का कहना रहा कि बहन की शादी थी, फिर भी लाल जोड़ा नहीं पहना.
एक यूजर ने लिखा- सगी बहन की शादी में लहंगा या साड़ी ही पहन लेतीं. वैसे यूजर्स जो कुछ भी कहें, रुबीना को फर्क नहीं पड़ता. वह अपनी लाइफ बिंदास जीती हैं.