रुबीना की जुड़वां बेट‍ियों का 10 महीने बाद हुआ मुंडन, सास-ससुर ने किया पूरा इंतजाम

8 OCT

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने नवंबर 2023 में दो प्यारी सी जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने अब महीनों बाद अपनी लाडली प्रिंसेस का मुंडन कराया है.

रुबीना की बेटियों का हुआ मुंडन

बेटियों की मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में रुबीना की पूरी फैमिली नजर आ रही है. 

अभिनव और रुबीना अपनी जुड़वां बेटियों संग भी खेलते हुए दिखाई दिए. बेटियों संग कपल का खूबसूरत बॉन्ड देखकर फैंस का दिल खुशी से बागबाग हो गया है. 

तस्वीरों में रुबीना के मां-पिता और सास-ससुर भी नजर आ रहे हैं. पूरे परिवार ने साथ मिलकर पूरे रीति-रिवाजों से बेटियों का मुंडन कराया. 

एक्ट्रेस परिवार संग पूजा करती हुई भी नजर आ रही हैं. मुंडन सेरेमनी में एक्ट्रेस की नन्ही बेटियां भी ट्रेडिशनल सूट में काफी क्यूट लगीं. 

रुबीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये पल जिंदगीभर यादगार रहेंगे. बेटियों की मुंडन सेरेमनी को परफेक्ट बनाने के लिए उनके दादू-दादी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. 

रुबीना की लाडलियों के मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. फैंस एक्ट्रेस के परिवार पर प्यार लुटा रहे हैं.