14 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के पावर कपल माने जाते हैं. दोनों अक्सर पब्लिकली एक दूसरे तारीफ करते दिखते हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
लेकिन इस बार रुबीना को पति अभिनव की तारीफ में कुछ कहना भारी पड़ गया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो पति के बॉडीपार्ट्स को कॉम्प्लिमेंट करती दिखीं.
Photo: Instagram @Tadka
कपल पति-पत्नी और पंगा शो में नजर आ रहे हैं. इसी शो में एक टास्क के दौरान रुबीना से पूछा गया कि उन्हें अपने पति में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
Photo: Instagram @rubinadilaik
इसपर रुबीना ने कहा कि उन्हें अभिनव का बम (हिप) बेहद पसंद है. उन्होंने स्लेट पर पीच की एक इमोजी बनाते हुए अपनी बात कही.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना बोलीं- मुझे इनका बॉटम हिस्सा और बम बहुत पसंद है. ये फिट शर्ट के साथ कार्गो पहनते थे जिसमें इनका लुक बहुत अच्छा आता था. मुझे वो बहुत अट्रैक्टिव लगता है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना को इतने बेबाक और धड़ल्ले से अपनी पसंद जाहिर करते देख अभिनव भी हैरान रह जाते हैं. वो आंखे घुमाते हुए दिखते हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
लेकिन यूजर्स को रुबीना का इस तरह से पति के प्राइवेट पार्ट के बारे में पब्लिकली बात करना रास नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि अगर यही बातें अभिनव रुबीना को लेकर करते तो? अब कहां गए संस्कार?
Photo: Instagram @rubinadilaik
हालांकि फैंस रुबीना के बचाव में आ गए हैं. उनका कहना है कि वो पति है रुबीना का, उसके बारे में बोलना, कैसे गलत हुआ?
Photo: Instagram @rubinadilaik