बॉस लेडी रुबीना दिलैक के स्टाइलिश लुक्स
रुबीना रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.
रुबीना दिलैक का फैशन सेंस कईयों को इंस्पायर करता है.
साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, रुबीना हर कपड़ों में जंचती हैं.
रुबीना टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
रुबीना दिलैक के आउटफिट में नेक, बैक और हैंड वर्क काफी स्टाइलिश होता है.
अपने इन्हीं दमदार लुक्स की वजह से रुबीना फैशन गोल्स देती हैं.
रुबीना शो शक्ति में किन्नर का रोल निभा रही हैं. उनके रील्स वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.
रुबीना बिग बॉस 14 की विनर हैं. रुबीना दिलैक ने शो में भी स्टाइलिश कपड़े पहने थे.
मनोरंजन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
न लंबी हो, न ही खूबसूरत, कद-काठी को लेकर उड़ा मजाक, एक्ट्रेस का छलका दर्द
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन...बिग बॉस में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, बनीं VIP!
Ex वाइफ संग बाप्पा को घर लाए राजीव, 7 महीने बाद मिली बेटी, हुए इमोशनल