बॉस लेडी रुबीना दिलैक के स्टाइलिश लुक्स
रुबीना रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.
रुबीना दिलैक का फैशन सेंस कईयों को इंस्पायर करता है.
साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, रुबीना हर कपड़ों में जंचती हैं.
रुबीना टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
रुबीना दिलैक के आउटफिट में नेक, बैक और हैंड वर्क काफी स्टाइलिश होता है.
अपने इन्हीं दमदार लुक्स की वजह से रुबीना फैशन गोल्स देती हैं.
रुबीना शो शक्ति में किन्नर का रोल निभा रही हैं. उनके रील्स वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.
रुबीना बिग बॉस 14 की विनर हैं. रुबीना दिलैक ने शो में भी स्टाइलिश कपड़े पहने थे.
मनोरंजन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
शादी को हुए 41 साल, पत्नी संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, बोले- तुमसे बेइंतहा प्यार...
सीनियर एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, वैनिटी वैन में छुपकर रोती थी एक्ट्रेस, बोली- बहुत दिल दुखा...
7 महीने की बेटी को छुई-मुई नहीं बनाना चाहती एक्ट्रेस, कराती है पूजा-पाठ, बोली- वो रफ-एंड-टफ...