24 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'दिलैक सिस्टर्स' की मस्ती! फैमिली वेकेशन पर रुबीना, ज्योतिका को मिस कर रहे फैन्स

रुबीना की बहन संग मस्ती

रुबीना दिलैक आजकल शिमला में हैं और परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

छोटी बहन ज्योतिका की शादी के बाद रुबीना कुछ दिनों के लिए अपने घर ही रुक गई हैं. 

बड़ी बहन रोहिणी विदेश से आई हुई हैं. रुबीना सुनिश्चित कर रही हैं कि वह अपनी बड़ी बहन को शिमला घुमाएं.

आजकल पूरे परिवार के साथ रुबीना अपने कुलदेवी के मंदिर दर्शन के लिए गई हुई हैं. 

रुबीना ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. 

इन फोटो में रुबीना मोटी फर वाली जैकेट और गले में गरम शॉल लपेटे नजर आ रही हैं.

बहन रोहिणी और रुबीना, दोनों ही मुंह से धुआं निकालती भी दिख रही हैं जो अमूमन ज्यादा ठंड पड़ने पर निकलता है. 

पूरा परिवार एक साथ मस्ती करता भी दिख रहा है. हालांकि, सभी ज्योतिका और रजत को मिस कर रहे हैं.

फैन्स भी रुबीना से कह रहे हैं कि सिर्फ एक कमी है, वह हैं ज्योतिका और रजत की. 

'दोनों साथ होते तो कितना अच्छा लगता. पूरी दिलैक परिवार साथ नजर आता.'