पति के प्यार के रंग में रंगी रुबीना, तीसरी बहन की शादी में दिखाया स्वैग

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

रुबीना दिलैक के क्या ही कहने. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी तीसरी बहन की शादी हो गई है.

रुबीना का दिखा स्वैग

रुबीना घर में सबसे बड़ी हैं. इसके बाद रोहिणी दिलैक हैं और फिर आती हैं ज्योतिका दिलैक.

बीते महीने ज्योतिका की शादी हुई थी, जिसे अटेंड करने के लिए रोहिणी कनाडा से भारत आई थीं. साथ में इनके बॉयफ्रेंड भी आए थे.

रोहिणी और उनके बॉयफ्रेंड ने इस मौके पर शादी करने का निर्णय लिया. रुबीना आजकल इसमें व्यस्त चल रही हैं.

वैसे रोहिणी की शादी तो हो गई है, पर क्योंकि अब रुबीना थोड़ा फ्री हुई हैं तो फंक्शन्स के फोटोज अपलोड कर रही हैं.

हाल ही में रुबीना ने खुद की कुछ फोटोज पोस्ट कीं. इनमें से एक में वह पति संग थोड़ी रोमांटिक होती दिखीं.

फोटो में देखा जा सकता है कि रुबीना ने पिंक स्कर्ट पहनी है, जिसके बॉटम पर फ्लोरल प्रिंट है. 

इस स्कर्ट को एक्ट्रेस ने श्रग और शिमरी ब्लाउज के साथ कैरी किया है. श्रग की किनारी पर हैवी सुरोस्की वर्क है. 

इस श्रग के एक किनारे को अभिनव शुक्ला ने पकड़ा हुआ है. दोनों ही रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. 

फोटोज में रुबीना का स्वैग बखूबी देखा जा सकता है. फैन्स इनके स्टाइल और अदाओं से काफी इंप्रेस हुए हैं.