भरी महफिल में रुबीना ने लगाए ठुमके, नई-नवेली दुल्हन के लुक से ज्यादा इनकी चर्चा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

रुबीना दिलैक के जलवे हैं. हाल ही में इनकी छोटी बहन रोहिणी दिलैक की शादी हुई है. 

रुबीना का डांस वीडियो

शादी के बाद फैमिलीज ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें रुबीना का दिलकश अंदाज देखने को मिला.

ऑरेंज- ब्लू लहरिया लहंगा- चोली में रुबीना कहर ढाती नजर आईं. मांग में सिंदूर, गले में हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स से इन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. 

रिसेप्शन पार्टी में गार्डन के सेंटर में एक मशीन रखी थी, जिसपर कैमरा लगा था. 

यह गोलाई में घूम रहा था और रुबीना उस मशीन पर खड़ी डांस कर रही थीं. चारो ओर का व्यू इस कैमरे ने कैप्चर किया. 

रुबीना का यह अंदाज देख, वहां मौजूद हर कोई थिरकने पर मजबूर होता दिखा. यानी, रुबीना ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

साथ ही कुछ लोगों ने अमृता को बॉडी शेम भी किया. एक यूजर ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनती क्यों हो, जब संभाले नहीं जाते. 

फैन्स के बीच रुबीना का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. हर कोई एक्ट्रेस के बिंदास अंदाज को देख इंप्रेस हो रहा है.

वैसे रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ में किसी की दख्लअंदाजी पसंद नहीं करती हैं. वह खुलकर जीना प्रिफर करती हैं.